सारण: सावन के पावन महीना पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे बिहार सरकार ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने किया पूजा अर्चना…
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: आज सावन के पावन महीना पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे बिहार सरकार ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी जदूयू नेता छोटू सिंह और माननीय मंत्री के माता पत्नी ने मंदिर मे पूजा अर्चना किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की मंदिर मे पूजा अर्चना भूटकून बाबा बमबम बाबा राहुल बाबा पवन बाबा सदानंद बाबा ने मन्त्रोंउच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराया
इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंदिर सचिव विजय लाला ने अंग वस्त्र और मंदिर प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद सम्राट पप्लू सिंह मिथलेश सिंह ग्रामीण कार्य विभाग स्कूटीब अशोक कुमार स्कूटीब हाजीपुर शर्मानंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर माननीय मंत्री अशोक चौधरी ने मंदिर कमिटी को धन्यवाद दिया और बेवस्था की सराहना की और कहा की मंदिर मे हमसे जितना सहयोग होगा हम जरूर करेंगे और मंदिर मे पूजा करने आते रहते है सावन के महीना मे बाबा हरिहरनाथ पर लाखो लोगो ने जल चढ़ा कर पूजा अर्चना किया और सुख शांति की कामना की ज्ञात हो की बाबा हरिहरनाथ मंदिर पूरा देश पहला ऐसा मंदिर है
जहाँ हरी और हर दोनों है इस मंदिर मे देश और विदेश के लोग भी पूजा करने बराबर आते रहते है सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह द्वारा मंदिर पहुंचते ही माननीय मंत्री का गाजे बाजे के साथ और बाबा के द्वारा मंत्रउच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया स्वागत से माननीय मंत्री काफ़ी खुश हुए और कहा की मंदिर मे आने के बाद बहुत अच्छा लगता है और मन को शांति मिलती है मंत्री जी के साथ काशी से दस से अधिक आये ब्राह्मणो ने भी मंदिर मे पूजा किया
Comments are closed.