- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में वर्षों से अजमेर सीआईडी ज़ोन की शाखा पुष्कर में संचालित रही हैं । पुष्कर में प्रतिदिन हज़ारों पर्यटक पुष्कर आते रहते है जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं ।
ठहरने वाले पर्यटकों की सूचना होटल मालिक को सी फार्म बतौर सीआईडी शाखा को जमा कराई जाती हैं । लेकिन विभाग को कोई अपनी भूमि पर कार्यालय नहीं था।
- Sponsored Ads-
शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने पुष्कर सी आई डी विशेष शाखा अजमेर जोन के शक्ति सिंह खांगारोत प्रभारी पुष्कर को भूमि आवटन पत्र सौंपा गया ।
- Sponsored Ads-