रामलला अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष गांठ के उपलक्ष में पुष्कर सरोवर की दिव्या महाआरती आज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*6:00 बजे जयपुर घाट पुष्कर पर होगी

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर/ पुष्कर महा आरती संघ की ओर से प्रत्येक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाली महा आरती इस बार रामलला के अयोध्या के मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष पर पुष्कर दिव्य महा आरती का आयोजन किया गया है ।महा आरती के पूर्व एक घंटे राम धुन होगी उसके पश्चात पुष्कर सरोवर का दुग्ध अभिषेक होगा ,फिर तीन स्टेज पर दिव्य महाआरती संपन्न होगी ।

- Sponsored Ads-

संघ के संरक्षक अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश ने बताया कि दिव्य महा आरती काआचार्यत्व पंडित कैलाशनाथ दाधीच व उप आचार्यत्व पंडित रवि शंकर गौड़ करेंगे महा आरती पंडित चंद्रशेखर ,यज्ञ नारायण और ईशान गौड़ के द्वारा तीन स्टेज पर की जावेगी ।महा आरती के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार अरुण चतुर्वेदी होंगे ।अध्यक्षता सुनील कुमार शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाटा पावर रहेंगे ।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार रावत व उनकी कार्यकारिणी का भी स्वागत व अभिनंदन होगा ।अंत में लोहड़ी पर्व पर तिल गुड़ गजक आदि का भोग लगाकर महा आरती का प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

- Sponsored Ads-

Share This Article