विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पौष बड़े कार्यक्रम में पुष्कर पहुँचे

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पौष बड़े कार्यक्रम में रविवार को पुष्कर पहुँचे। देवनानी पुष्कर स्थित रघुनाथ शाह मंदिर भगवान रामलल का अभिषेक पूजा -अर्चना ,हवन -यज्ञ में आहुतियां दी।


देवनानी ने पण्डित कैलाशनाथ दाधीच ओर कुलदीप दाधीच के आचार्यत्व में रघुनाथ शाह की महाआरती कर जगत कल्याण की कामना की ।इस मौके पर रामलल के 56 भोग की झाँकी सजाई गई और भक्तो को पोषबड़ो का वितरण कर पोषबड़ा महोत्सव की शुरू आत की गई।

- Sponsored Ads-


इस दौरान भाजापा नेता अरुण वैष्णव, तीर्थ पुरोहित श्रीप्रसन्न पाराशर,राहुल पाराशर,इंद्र सिंह पंवार, कैलाश रैंबो ,विष्णु शर्मा ,गणेश पारीक ,नीरज मिश्रा और देवेंद्र कुमार समेत कई लोग रहे मौजूद थे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment