मधेपुरा : वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता हुआ साफ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

:जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर बुधमा पंचायत मे बनेगा कचरा डंपिंग यार्ड।

:स्थानीय लोगों को मिलेगी रासायनिक खाद से भी मुक्ति।

- Sponsored Ads-

जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा नगर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है दरअसल मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र मे वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर ढूंधी जा रही थी जमीन अब कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता साफ, जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर एन एच 107 के समीप बुधमा लखराज पंचयात मे करीब दो एकड़ जमीन की गयी है चिन्हित,वहीं ग्राम पंचायत से भी मिली किलिन चिट, पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा से पारित कर सरकारी जमीन की दी स्वीकृति।

बता दें कि अब शहर मे इर्द गिर्द कचरा डंपिंग से शहर वासियों को मिलेगी मुक्ति, साफ और स्वछ दिखेगा मधेपुरा नगर परिषद। वहीं इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत बुधमा लखराज के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि अब मधेपुरा नगर होगी साफ सफाई के मामले मे स्वछ और सुन्दर, शहर मे इर्द गिर्द नहीं दिखेगा कचरा व गंदगी की अंबार, शहर से 8 किलोमीटर दूर बुधमा पंचायत मे करीब दो एकड़ सरकारी जमीन कर ली गयी है |

चिन्हित, जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से चिन्हित जमीन पर तत्काल किया गया है जमीन की घेराबंदी। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन मे कचरा डंपिंग यार्ड से स्थानीय इलाकों के लोगों को अब रासायनिक खाद से भी मिलेगी मुक्ति गिला कचरा और सूखा कचरा से बनेगा उर्वरक खाद लोगों मे है ख़ुशी का माहौल।

वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र मे वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर ढूंधी जा रही थी जमीन लेकिन कई जगहों पर रैयति जमीन के कारण नहीं बन पा रहा था कचरा डंपिंग यार्ड अब नगर परिषद क्षेत्र से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर बुधमा पंचायत मे चिन्हित जमीन पर बहुत जल्द बनेगा कचरा डंपिंग यार्ड तत्काल जमीन की कर ली गयी घेराबंदी।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment