अजमेर:मारू जांगड़ा सैन समाज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर:अखिल भारतीय मारू जांगड़ा सैन समाज संस्थान पुष्कर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित हुआ।


यह जानकारी देते हुए पन्नालाल सैन ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्थापक रामस्वरूप सैन की अध्यक्षता में हुआ।जो समाज के मंदिर में कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी पुखराज सैन ने संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष फूलचंद सैन अजमेर, कोषाध्यक्ष गोविंद सैन चावण्डिया व सचिव हनुमानराम सैन को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।

- Sponsored Ads-

तत्पश्चात संस्थान की कार्यकारिणी के नए मंत्री मण्डल का भी विस्तार किया गया। इस मौके पर सभी नवीन पदाधिकारियों का शॉल, साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूरज सैन, पन्नालाल सैन, सत्यनारायण सैन, महावीर सैन, जगदीश सैन, रामलाल सैन, दिलीप गहलोत, दिलीप बडग़ुजर, जगदेव, अमरचंद सैन, श्रवण कुमार, रामवतार सैन, कंचन सैन, महेश, कैलाश, सत्यनारायण समेत समाज बंधु उपस्थित रहे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article