शर्मा को द्वितीय पुण्यतिथि पुष्कर सहित कई गणमान्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*बद्री घाट पर आयोजित हुई महाआरती
*कई लोगों ने की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/पुष्कर के वरिष्ठ पत्रकार नाथूराम शर्मा उनकी द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रेस क्लब पुष्कर , बार एसोसिएशन पुष्कर , श्री तीर्थ गुरु कृपा पुष्कर राज महाआरती संघ पुष्कर सहित अन्य कई सामाजिक संस्थाओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं , प्रबुद्ध नागरिकों , एवं तीर्थ पुरोहितों ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर उनकी आत्मिक शांति के लिए स्थानीय बद्री घाट में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया । सैकड़ों लोग मौजूदगी में सरोवर के तट पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पंडित कैलाश नाथ दाधीच , कांति कुमार लाला पाराशर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर मुखिया , सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया , पाराशर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण पाराशर , पूर्व पार्षद महेश पाराशर, गोविंद पाराशर , अंतर्राष्ट्रीय कलाकार नाथूलाल सोलंकी, इंदर सिंह पंवार , यज्ञ सम्राट कमल नयन दाधीच , पत्रकारभीकम शर्मा , राकेश भट्ट , पंडित सीताराम पाराशर,दिनेश पाराशर , नितिन शर्मा , दिलीप नागौरा , अनिल शर्मा,एडवोकेट संदीप शर्मा , परमा काबरा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment