- Sponsored Ads-
*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: विगत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया है । गुरुवार को पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहितों ने पहलगाम में मारे गये निहत्थे पर्यटकोंश्रद्धांजलि अर्पित की।
उनकी सदगति हेतु पवित्र पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक किया । इस मौक़े पर तीर्थ पुरोहित संघ के कोषाध्यक्ष विमल पाराशर उर्फ बादल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, आशीष पाराशर, हरिप्रसाद चूडावत, संजय पाराशर ,हनुमान पाराशर,विशाल पाराशर, मधुसूदन भाऊ ताराचंद पाराशर आदि काफी संख्या में तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-