मधेपुरा:जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

- Sponsored Ads-

  1. सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि मधेपुरा जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा रू0-2379.37 लाख का सगाहरण लक्ष्य निर्धारण किया गया है, जिसके विरुद्ध में माह-गार्च (31.03.2025 तक) कुल-2539.42 लाख रू0 की वसूली की जा चूकी हैं। जो कि कुल निर्धारित लक्ष्य का 106.72% है।
  2. सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि वर्तमान ईंट सत्र 2024-25 में अचतक कुल 80 ईंट-भट्टों का निरीक्षण कार्य सम्पन्न करते हुए कुल 74 ईट भट्टों से खनन स्वामिस्य की वसूली की जा चूकी हैं। शेप संचालित ईंट-भट्टों से खनन स्वामिस्य की वसूली हेतु कार्यालय द्वारा मॉग-पत्र निर्गत किया गया हैं। विभाग द्वारा निर्धारित अवधि तक खनन स्वामिस्व का भुगतान नहीं होने की स्थिति में बकायेदारों से खनन स्वामिस्व की वसूली हेतु प्राथमिकी सहित अन्य कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। जिस पर समाहर्त्ता महोदय द्वारा सहायक निदेशक एवं खान निरीक्षक को निदेशित किया गया कि जिले में संचालित सभी ईंट-भट्ठों का जाँच EPICOLLECT APP के माध्यम से करा लिया जाए।
  3. सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में PMKKKY के तहत् मधेपुरा जिला में ICDS के अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ियों में क्षतिग्रस्त / मरम्मत योग्य ऑगनवाडियों को चयनित कर उनके क्षतिपूर्ति एवं मरम्मत कार्य से संबंधित योजना का चयन किया गया हैं। जिस हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) मधेपुरा से क्षतिग्रस्त / मरम्मत योग्य आँगनवाड़ी की सूची की माँग की गई हैं। जिस पर समाहर्त्ता महोदय द्वारा सहायक निदेशक को निदेशित किया गया कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) मधेपुरा से समन्वय स्थापित कर तिथि निर्धारित करते हुए सूची को तैयार कर कार्यवाही प्रारूप शीघ्र उपस्थिापित किया जाय।
  4. सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि निलाम-पत्र पदाधिकारी से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर बकायेदारों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई यथा नोटिश, D/W, B/W निर्गत करने हेतु अनुरोध किया गया है। जिसके आलेक में निलाम-पत्र पदाधिकारी द्वारा कुल 05 बकायेदारों के विरूद्ध D/W, B/W निर्गत किया गया है तथा अन्य बकायेदारों के विरूद्ध D/W, B/W की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment