- Sponsored Ads-
- गुरुद्वारे से निकली भव्य शोभायात्रा
- लोगों ने किया पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में मंगलवार को विप्र फ़ाऊंडेशन के तत्वावधान में पुष्कर नगर में भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज का शोभायात्रा में भरपूर सहयोग रहा था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती रही हैं । इस बार भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सांयकाल गाजे बाजे के साथ भव्यसजावट के साथ भगवान परशुराम जी शोभायात्रा गुरुद्वारे से रवाना हुई ।जिसमें सैकड़ों सर्व ब्राह्मण के छोटे बड़े सभी लोग व बालक शामिल हुए । नगर में लोग को लगा कि शोभायात्रा यात्रा निकाली जा रही हैं । शोभायात्रा सर्व ब्राह्मण समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत हुआ । शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियाँ भी शामिल होने से शोभायात्रा उसकी भव्यता बढ़ गई । सभी ने शोभायात्रा में उत्साह से भाग लिया।
शोभायात्रा की शुरुआत गुरुद्वारा ,नए मंदिर , वराह घाट चौक ,बद्री घाट ,मुख्य गऊ घाट, कपड़ा बाजार, ब्रह्म चौक ,ब्रह्मा मंदिर मार्गो से होती हुई कपालेश्वर तिराहे पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में विप्र फ़ाऊंडेशन के अध्यक्ष कमल पाराशर उर्फ़ जैकी ,
भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, प्रेमचंद पाराशर उर्फ़ मासा,शुभम पाराशर ,आशुतोष पाराशर ,गोपाल पाठक , राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश सचिव दामोदर मुखिया , विशाल पाराशर ,विकास पाराशर ,मुरलीधर , आशीष पाराशर ,लकी पाराशर ,पूर्व उपसभापति शिव स्वरूप महर्षि यश पाराशर ,कमल पाराशर ,योगेश पाराशर ,पंडित कैलाश नाथ दाधीच ,नंदकिशोर भोमिया , रामनिवास वशिष्ठ,बालकिशन नागौरी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर ,जितेंद्र पाराशर ,दीपक पाराशर , पूर्व पार्षद टीकम शर्मा ,ईश्वर शर्मा सहित काफी संख्या में सर्व ब्राह्मण समाज के लोग थे ।
- Sponsored Ads-