मधेपुरा : वक्फ क़ानून के विरोध मे सड़क पर उतरे हजारों की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा : वक्फ क़ानून के विरोध मे सड़क पर उतरे हजारों की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग ।महागठबंधन सहित राजद ने भी किया पुरजोर समर्थन:

इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा स्थल पर टुटा मंच, :भगदड़ मे करीब एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, घायलों मे सदर राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर , और भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर भी हैं शामिल।

- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा मधेपुरा मे वक्फ क़ानून के विरोध मे आज निकाली गयी सड़क मार्च, हजारों की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया भाग, महागठबंधन सहित राजद का भी मिला पुरजोर समर्थन। दरअसल कला भवन परिसर मे आयोजित सभा के दौरान मची भगदड़ टुटा मंच, इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग हुए चोटिल बता दें कि इस मौक़े पर भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर और सदर विधायक प्रो,चंद्रशेखर भी हुए हैं ।

गंभीर रूप से घायल, बहरहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल मधेपुरा मे चल रहा है इलाज। वहीं इस मामले को लेकर इलाज़रत भाकपा के राष्ट्रीय सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि वक्फ की जमीन पर सरकार की पैनी नजर है ।

सरकार उद्योगपति के हाथ उक्त को बेचने की साजिश रच रही है ।जिसके विरुद्ध आज वक्फ क़ानून के विरोध मे हजारों की संख्या मे लोग सड़क पर उतर कर विशाल जुलुस निकाला। इसी के समर्थन मे हम लोग यानी महागठबंधन सहित राजद के विधायक और कार्यकर्ता भाग लिए जहाँ कला भवन परिसर मे आयोजित सभा स्थल पर क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए।

जिससे मंच टूट गया और करीब एक दर्जन से अधिक लोग भगदड़ मे घायल हो गए हालांकि सभी लोगों का इलाज चल रहा है। हमारी तो पैर की ऊँगली फेक्चर हो गया है ।उन्होंने कहा कि अभी तो ऊँगली गयी अगर जान भी चली जाय तो भी यह आंदोलन रुकने वाला नहीं जब तक कि सरकार इस क़ानून को वापस नहीं ले लेते हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment