**पूर्व सभापति कमल पाठक के नेतृत्व
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर:पाकिस्तान में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने पर पुष्कर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभापति कमल पाठक के नेतृत्व ब्रह्म चौक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर रोष दर्ज कराया ।
इस मौके पर आतिशबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर भारत सरकार और सेना का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर पुष्कर भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक,भाजपा नेता कमल पाराशर ,अरुण वैष्णव मंत्री अखिलेश पाराशर पूर्व पार्षद लक्ष्मी पाराशर मुकेश कुमावत रोहन बाकोलिया , धर्मेंद्र नागौरा, जम्मू पारा शर, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,घनश्याम भाटी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर,दामू पाराशर,विक्रम पाराशर शांति कहार,नोरत पाराशर लोकेश पाराशर, बाबू पाराशर ,नीरू पाराशर मनीष सोनी ,ओमप्रकाश बाकोलिया, समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।