युवाओं हेतु खेल मैदान में नई पिच का निर्माण होगा- पाठक*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*युवाओं हेतु खेल मैदान में नई पिच का निर्माण होगा- पाठक** मंडल अध्यक्ष की मुलाक़ात पर परिषद ने की त्वरित कार्रवाई (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ भाजपा द्वारा नगरलगी आम समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर परिषद के आयुक्त मिलें।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के खेल मैदान एवं आमजन की अन्य समस्याओं को लेकर युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक एवं भाजपा नेता अरुण वैष्णव ने नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन जी शर्मा से मुलाकात की। जिस पर आयुक्त ने हाथों हाथ परिषद के कनिष्ठ अभियंता को खेल मैदान की मौके का निरीक्षण करने हेतु आदेशित किया ।जिस पर परिषद के कनिष्ठ अभियंता द्वारा खेल मैदान का मौका निरीक्षण कर शीघ्र ही युवाओं के लिए खेल मैदान में दोनों बोरिंग में मोटर लगाकर एक नई पिच का निर्माण कर एवं झाड़ी हटवा कर साफ सफाई करवा कर खेल की गतिविधियां प्रारंभ करने हेतु आश्वस्त किया।

- Sponsored Ads-
Share This Article