पुष्कर में निःशुल्क परामर्श एवं जॉंच शिविर हुआ सम्पन्न

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ कल्याणकारी जीवन शक्ति फ़ाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब पुष्कर, होटल एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय वैश्य खंडेलवाल सेवा सदन के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क किया जाएगा ।

शिविर में मुख्य रूप से बॉंडी एनलाइजर मशीनों से डिजीटल जॉच की गई । जानकारी के अनुसार यह शिविर प्रातः 10 बजे से 4 बजे अखिल भारतीय खंडेलवाल सेवा सदन में जॉंच शिविर आयोजित किया गया ।

- Sponsored Ads-

जिसमें सभी आयुर्वेदिक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जॉंच कर परामर्श दिया जाएगा ।विशेषज्ञों द्वारा कम्प्यूटराइज रूप से थाइराइड, लकवा ,ब्लड प्रेशर, डायबीटीज़, चर्मरोग, नशा मुक्ति , साँस व दमा रोग के मरीज़ों आदि की जाँच व उपचार किया गया।

शिविर में ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण शिविर स्थल पहुँचे । शिविर का का अवलोकन किया । आयोजकों ऐसे शिविर के आयोजन पर बधाई दी । शिविर में 100 से 150 क़रीब तक मरीज़ों ने उपचार व जॉंच से लाभान्वित हुए ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment