नगरी पुष्कर में अगले साल 8 मार्च से 19 अपे्रल तक आयोजित होने वाले 200 कुंडीय शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ के पहले भूमि पूजन आज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मणिवेदिक शक्तिपीठ चामुंडा माता मंदिर के पास

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में शुक्रवार को मणिवेदिक शक्तिपीठ चामुंडा माता मंदिर के पास यज्ञ हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा । इस यज्ञ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी प्रखर महाराज है ।

- Sponsored Ads-

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 200 कुंडीय शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ आगामी वर्ष 8 मार्च से 19 अप्रैल तक 43 दिनों तक आयोजित होगा ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment