Wedding look: बला की खूबसूरत लग रहे हैं अथिया शेट्टी ,शादी की तस्वीरें हुई वायरल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/शादी के सीजन में बॉलीवुड से लेकर हर इंडस्ट्री के कोई ना कोई स्टार अपने नए बंधन में बंधने जा रही हैं! जी बात कर रही हैं बॉलीवुड के फेमस स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी के बारे में उन्होंने अपने लॉन्ग रिलेशन बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ सात फेरे ले ली है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है!

आपको बताते चलें कि दोनों का परिवार इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे इसलिए इनकी शादी में परिवार और सिर्फ कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे हालांकि इस वेडिंग मैं क्रिकेटर और कुछ बॉलीवुड स्टार मौजूद रहे थे इस शादी में अथिया का लुक की बात करें तो उनका लुक बेहद ही खास था ब्लश पिंक चिकनकारी लहंगे में दुल्हन बला की खूबसूरत लग रही थी|

- Sponsored Ads-

आपको यह भी बताते चले कि यह लहंगा उनका पूरा 10000 घंटों में बनकर तैयार हुआ है आप सोच सकते होंगे कि यह लहंगा कितने खास है| उनका यह खूबसूरत लहंगा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था मानो तो यह लहंगा बनाने में पूरे 1 साल का वक्त लग गया था|

तो वहीं केएल राहुल नेम मैचिंग पेस्टल और लाइक रंग का ही शेरवानी को कैरी किया हुआ था जिसमें दोनों का लुक बेहद ही प्यारा लग रहा था दोनों कपल की जोड़ी बहुत ही जच रहे थे शेरवानी के साथ-साथ दुपट्टा और फुटवियर में मैचिंग मूसली पहनी गले में हरे रंग की मोतियों का हार उनका लुक पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था |

- Sponsored Ads-

Share This Article