सिवान: लेखापाल ने नलजल के अनुरक्षक से मांगी रिश्वत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हससनपुरा (सीवान) प्रखंड के फलपुरा पंचायत में कथित लेखापाल द्वारा नलजल के अनुरक्षकों से मानदेय के भूगतान में रिश्वत की मांग की गयी है।

 

इस मामले में वार्ड नंबर 6 साहेब अंसारी, वार्ड 10 मीर हसन खां, वार्ड 13 प्रेमपाल कुशवाहा व वार्ड 14 के मुस्मात लालझरी ने बीडीओ हसनपुरा को आवेदन देकर लेखा पाल इरशाद अली की शिकायत की है। कहा है कि लेखापाल द्वारा अनुरक्षकों के मानदेय भूगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है।

- Sponsored Ads-

 

वहीं इस मामले में लेखापाल इरशाद अली ने बताया कि अनुरक्षकों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उनका अभी 12 हजार रुपया मानदेय आया है, और शीघ्र ही और 12 हजार आने वाला है। इस मामले में बीपीआरओ शालू कुमारी ने बताया कि इसकी जानकारी हमको नहीं है। अगर इस तरह का मामला है तो जांच कर कार्रवाई की आएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article