अजमेर: अजमेर में आदिनाथ कैंसर मेडिसिटी का शुभारम्भ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बिहार न्यूज लाइव अजमेर डेस्क: *अजमेर में आदिनाथ कैंसर मेडिसिटी का शुभारम्भ*

*विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, विधायक श्रीमती भदेल व अन्य जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 

अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर के पास चाचियावास में शनिवार को आदिनाथ कैंसर मेडिसिटी यूनिट ऑफ बी.आर. शास्त्री सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले में जहां कीमोथेरेपी व रेडियो थेरेपी की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं थी, वहां बी आर शास्त्री हॉस्पीटल कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के उपचार हेतु एकीकृत केन्द्र प्रारम्भ करने जा रहा है। यह हॉस्पिटल विगत 2 वर्षो से अजमेर में, विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में उपचार उपलब्ध करवा रहा है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि विश्व भर में कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। आज भारत विश्व की कैंसर राजधानी बन चुका है। एक एशियाई जनरल में प्रकाशित आलेख के अनुसार भारत में 12 लाख से अधिक मामले व 9 लाख के लगभग मौत कैंसर से हो जाती है। राजस्थान भारत में कैंसर रोग के मामले में सातवें स्थान पर आता है जो कि एक चिन्ता का विषय है। कैंसर के अन्तर्गत भी 50 प्रतिशत अधिक मामले ओरल कैंसर के है जिसके अन्तर्गत मुंह गले, खाने की नली, लंग्स व बच्चेदानी का कैंसर, आते है। उससे भी चिन्ताजनक विषय यह है कि 70 प्रतिशत से अधिक कैंसर डिटेक्ट भी तभी कर पाते हैं जब वह तीसरी या चौथी अवस्था में पहुंच जाता है। जिसके फल स्वरूप इसका इलाज असम्भव सा हो जाता है। आज चिन्ता का विषय यह भी है कि कैंसर के मामले अब महिलाओं में तीव्र गति से बढ़ते जा रहे हैं। हमें इसमें बचाव के लिए सभी को जागरूक करना होगा। विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने भी कैंसर जागरूकता की आवश्यकता बताई।

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, अमित शास्त्री, सुनील जैन, डॉ. अर्पित जैन, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article