अररिया: भागवत कथा के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या,ग्रामीण आक्रोशित !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मृतक युवक बसैटी गांव निवासी लल्ला स्वर्णकार का 17 वर्षीय पूत्र गौतम उर्फ राजा स्वर्णकार था। घटना सोमवार देर रात की है।

 बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह/अररिया। आपसी विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बौसी थाने में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

- Sponsored Ads-

मृतक युवक बसैटी गांव निवासी लल्ला स्वर्णकार का 17 वर्षीय पूत्र गौतम उर्फ राजा स्वर्णकार था। घटना सोमवार देर रात की है। घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। मंगलवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बौसी थाने का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गश्ती वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बौसी थाने के एएसआई विकास कुमार मौर्य,भरत यादव लोगों को समझाने में जुटे हैं। मृतक के भाई ऋषि कुमार ने बताया कि बगल के गांव के ही युवक ने हत्या की है। हत्यारों की पहचान हो चुकी है। उसने बताया कि गौतम को बगल के गांव के ही कुछ युवक घर से बुलाकर बसेटी सत्संग भवन के समीप फील्ड में ले गए थे। इसी बीच गौतम व अन्य युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच चार पांच युवक के साथ मनदीप पासवान ने कमर से हथियार निकाल कर गौतम को गोली मार दी,गोली युवक के सिर में लगी।

मौके पर मौजूद लोग गौतम को इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही गौतम की मौत हो गयी। घटना के बाद से ही लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन,अब तक वरीय अधिकारी या अतिरिक्त पुलिस बल नहीं पहुंचे हैं। बौसी थानाध्यक्ष जटाशंकर खाँ ने बताया कि हत्यारों की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी के लिए निकल ही रही थी कि पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article