जमुई: मारपीट एक घायल !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई खैरा थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के जोरवाहा धर्मपुर गांव की किरण देवी पति महंगी यादव ने खैरा थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं घर में थी कि उसी समय गांव के ही घुटो यादव सहित तीन लोग अचानक मेरे घर पर लाठी डंडे लेकर आए और वेवजह गाली गलौज करने लगें।जब गाली देने से मना किया तो ये सभी लोग लोहे के रड से मेरे माथे पर मार दिया जिससे में जमीन पर गिर गई।

- Sponsored Ads-

 

सभी मिलकर लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट करने लगे जब मैं हल्ला मचाना शुरू किया तो अगल-बगल के लोग दौड़ते आए तो मेरी जान बचाई। साथ ही उन लोगों ने जाते-जाते धमकी देते हुए कहा कि अगर केस करने जाएगी तो जान से मार देंगे। खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article