मधेपुरा:महेशुआ ने हरिराहा को एकतरफा मुकाबले में 143 रन से हराया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

:कप्तान सुशांत यादव ने खेलाअलराउंडर पारी

रंजीत कुमार/मधेपुरा

- Sponsored Ads-

मधेपुरा सदर प्रखंड के महेशुआ में एमसीसी की ओर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथा दिन बुधवार को महेशुआ और हरिराहा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेशुआ की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। टीम की ओर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बादल ने 42रन ठोके। जिसमें 1चौके और 6 छक्के और कप्तान सुशांत यादव 30 रन शामिल थे । जवाब में खेलने उतरी हरिराहा की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन 12.1 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जिसमे महेशुआ के तरफ से अनंत मिश्रा ने तीन ओवर मेँ 16 रन देकर 4 विकेट और कप्तान सुशांत यादव ने 2 ओवर मेँ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाया इस प्रकार महेशुआ 143 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। मैच का उद्घाटन मधेपुरा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख गुड्डू साह, समाजसेवी मो सुब्हान एवं कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष मो. शमीम उर्फ डॉ. बिजली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान गुड्डू साह ने कहा कि खेल युवाओं को न सिर्फ स्वस्थ रखता है, बल्कि उनमें नेतृत्व की भावना भी पैदा करता है। इस तरह के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

मो सुब्हान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का विकास सामाजिक सौहार्द का भी माध्यम बनता है। वहीं समाजसेवी संतोष कुमार ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल आयोजन से गांव में सकारात्मक माहौल बनता है, ऐसे प्रयास लगातार होते रहना चाहिए। मैच के दौरान स्कोरिंग का जिम्मा मो राजू ने संभाला, जबकि फील्ड अंपायर की भूमिका चंदन यादव और रमन कुमार रतन ने निभाई। कमेंट्री का रोमांचक संचालन पवन और संतोष ने किया।

आयोजन समिति के सदस्य जेपी यादव, सुशांत यादव एवं मो. माजिद ने जानकारी दी कि 19 जून टूर्नामेंट का पहला सेमीफइनल सोढ़ी इलेवन बनाम बनाम स्टेडियम मधेपुरा के बीच खेला जायेगा और 21 जून को मीडिया इलेवन बनाम जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच फैंसी मैच खेला जाएगा। इस आयोजन से स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही।

- Sponsored Ads-
Share This Article