गोपालगंज: नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर 28फरवरी को डॉक्टर निशा सिंह  के संयोजन में लगेगा !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /कुचायकोट की एकयुप्रेशर योग नेचुरोपैथी चिकित्सक डा0 निशा कुमारी सिंह के संयोजन में नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर 28 फरवरी 23 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइज़ेशन के तंतवाधान में भितहरवा आश्रम पं चम्पारण बिहार में आयोजित किया गया है!

 

जिसमें मुख्य अतिथि डा0 कृष्ण कुमार प्रदेश संयोजक ईटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइज़ेशन, उदधाटन कर्ता रबिन्द्र कुमार शर्मा प्रधान संपादक आत्म चिंतन, अध्यक्षता डा0 श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष एकयुप्रेशर योग नेचुरोपैथी काउंसिल करेंगे. शिविर संयोजिका डा0 निशा कुमारी सिंह ने आज उकत जानकारी कुचायकोट प्रेस को दी.

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article