सीएम नीतीश कुमार में देश चलाने की दृष्टि के साथ क्षमता भी है प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश सचिव
गोपालगंज से दीपक कुमार दुबे कि रिपोर्ट
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज डेस्क: गोपालगंज – आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव वह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहां की बिहार के लोकप्रिय विकास पुरुष मुख्यमंत्री व जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार में देश चलाने की दृष्टि भी है और क्षमता भी है । जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता अब संकल्प ले चुके हैं की बिहार सहित भारतवर्ष को भाजपा मुक्त बनायेगे, देश में होने वाले वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार से 40 का 40 सीट महागठबंधन के पक्ष मे जिताएंगे । श्री पटेल ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार में दृष्टि भी है और काम करने की क्षमता भी है। देश चलाने के लिए और क्या चाहिए बिहार में वर्ष 2005 से मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने जो अनेक विकास व जनकल्याण कारी काम किए हैं!
आज वह देश में नजीर बने हैं बिहार का मॉडल पूरा देश अपना रहा है बिहार जो आज सोचता है कल पूरा देश उसको अपनाता है यह हमारे नेता में क्षमता है। देश आजअधिनायकवाद की ओर जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए खास तौर पर पिछड़े अति पिछड़े दलित मुस्लिम और गरीब कमजोर वर्ग के लिए खतरा ही खतरा है, आज देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है । प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड बिहार और देश में बहुत जल्द राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करेगी इसके लिए हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से संगठन की मजबूती और देश की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लें ।
बैठक में उमेश प्रसाद कुशवाहा, अमरेंद्र कुमार बारी,मो0 तौहीद, राजन मांझी, संजय कुशवाहा, अब्दुल अहद,बिकी यादव, सहित दर्जनों नेताओं ने विचार व्यक्त किया।
Comments are closed.