*अभद्र टिप्पणी पर जदयू प्रवक्ता सह एम एल सी नीरज कुमार का पुतला दहन*
*अर्जित चौबे का इनकाउंटर कर दिया जाय वाले बयान का भाजयुमो ने पूरजोर विरोध किया*
*नीरज कुमार का मानसिक संतुलन खराब हो गया है:-चंदन ठाकुर*
भागलपुर डेस्क: , बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को खलीफाबाग़ चौक पर जदयू प्रवक्ता सह एम एल सी नीरज कुमार के द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय राज्य मंत्री आश्वनी चौबे के पुत्र अर्जित का एनकाउंटर करने का अनर्गल बयानबाजी करने पर खलीफाबाग चौक पर नीरज कुमार का पुतला दहन कर नारेबाजी की।पुतला दहन का नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि जदयू नेता सह एमएलसी नीरज कुमार के इस घटिया मानसिकता से उनके चाल, चरित्र और चेहरा को उजागर करता है
साथ ही घटिया राजनीति और सस्ती लोकप्रियता के चलते जदयू नेता अपना मानसिक संतुलन खो कर अनाप-शनाप अनर्गल बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता अर्जित साश्वत चौबे के विरुद्ध अमर्यादित, आपत्तिजनक और असंवैधानिक टिप्पणी की जिसकी भाजपा युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता पुर जोर विरोध करता है।निवर्तमान अध्यक्ष अजित गुप्ता ने कहा कि जानबूझ कर इस तरह के बयान देकर भावनाओं को आहत कर राजनीति की जा रही है।
विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह ने कहा कि जदयू नेता को इस बयान को वापस लेना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।पुतला दहन के दौरान चंदन ठाकुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागलपुर,अजीत गुप्ता निवर्तमान भाजयुमो जिला अध्यक्ष भागलपुर,मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह ,रोहित कुमार ,अनुज झा ,सूरज जयसवाल ,मनोरंजन मिश्रा, कुंदन राज,प्रभाकर झा ,गौतम सिंह ,मोहित सिंह,राज तेजस्वी ,रमेश सिन्हा, मुकुल कुमार ,सोमनाथ शर्मा, विकास चौहान ,अतुल कुमार ,गौरव जयसवाल,दीपक कुमार,भानु सिंह,शिशु राज आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.