बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/सदर प्रखंड स्थित लीगल एड क्लीनिक में सोमवार को लोगों को आगामी 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई पीएलवी निरंजन कुमार एवं शाहीन सुल्तान लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताएं यह कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दो पक्षों की आपसी सहमति से अपराधिक सामान्य वाद, बैंक ऋण वसूली वाद ,मोटर दुर्घटना, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक विवाद वाद भू अधिग्रहण वाद राजस्व के मामले सहित अन्य दीवाने वाद को सुलझाया जाता है!
इससे तनाव मुक्त होंगे और आपका समय बचेगा यह कहा कि जो वृद्ध परिवार की ओर से शोषित हो रहे हैं उनका परवरिश नहीं हो रहा है तो आप लोक अदालत से मदद ले सकते हैं मालूम हो कि आगामी 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पक्षों को नोटिस जारी करने का कार्य तेज रफ्तार से हो रहा है!
साथ ही कुछ पीएलवी विशेष रूप से न्यायालय में नोटिस निर्गत करने का कार्य कर रहे हैं .इस अवसर पर नया टोला के राजेंद्र प्रसाद ,मोहम्मद तबरेज बेकापुर के मोहम्मद चांद, बाकरपुर के सीमा खातून जरीना खातून, पीर पहाड़ के संजीव कुमार, बेनी गिरी के पंचानंद नंदलालपुर के रंजू देवी हसनपुर के लड्डू पासवान सहित अन्य लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई.
Comments are closed.