समस्तीपुर: पटना हाईकार्ट के आदेश पर खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार एंव खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने दलबल के साथ ग्राम सेदुखा में पहुचे अतिक्रमण मुक्त कराने।
ग्राम-सेदुखा में अंचलाधिकारी खानपुर व थानाध्यक्ष खानपुर ने शांति व्यवस्था के बीच हटवाये अतिक्रमण।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेदुखा निवासी मिंटू देवी ने पटना हाईकार्ट में भूमि से सबंधित अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये याचिका दायर की थी।जिसमें पटना हाईकार्ट ने संज्ञान लेते हुये उन्होंने C W J C-N.-7933/2021एंव M J C-N.-375/2023 के आलोक में पटना हाईकार्ट ने खानपुर अंचलाधिकारी एंव खानपुर थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि ग्राम सेदुखा निवासी मिंटू देवी से सम्बंधित अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पुनः उपस्थित होने का आदेश दिया।बताते चले कि पटना हाईकार्ट से अतिक्रमण मुक्त कराने की आदेश मिलते ही खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार एंव खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने थाना की पुलिस फोर्स एवं जिला बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के ग्राम सेदुखा में मिंटू देवी से सम्बंधित अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण शांति पूर्वक हटवाया गया।वही अतिक्रमण मुक्त करने के बाद अंचलाधिकारी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने प्रतिवादी से हस्ताक्षर कराये।
तथा अतिक्रमण मुक्त कराने पहुचे खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार,खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम,अंचल निरीक्षक,लोक सहायक अभियंता प्रखंड उजियारपुर,जेई पीएचडी खानपुर,के अलावे प्रतिवादी राम विनोद ठाकुर,हेमकांत ठाकुर,मनोज कुमार ठाकुर,राम विशेष ठाकुर,राम सुरेश ठाकुर,मणिकांत ठाकर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.