बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क: रिपोर्ट:सनोवर खान पटना सिटी:पटना में मणिपुर में जाति हिंसा और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार लूटपाट कई घरों में आग लगाना कई परिवारों के मकान को लूट लेना सैकड़ों की तादाद में हत्याओं के खिलाफ ,महिलाओं के साथ बलात्कार कर नंगा घुमाने महिलाओं के साथ शोषण ,जाति हिंसा के खिलाफ पटना महानगर कांग्रेसियों द्वारा आक्रोश कैंडल मार्च हजारों की संख्या में कांग्रेसियों द्वारा
मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निकाला गया आक्रोश कैंडल मार्च गुरहट्टा पानी टंकी से निकलकर मच्छरहट्टा चौक भगत सिंह समाधि पर कांग्रेसियों द्वारा पुष्प चढ़ाए कांग्रेसियों द्वारा मणिपुर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के लिए कांग्रेसी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखा
इस कार्यक्रम के आयोजित करता आलमगंज खाजेकला प्रखंड अध्यक्ष युवा नेता संघर्षशील लोकप्रिय शमीम अख्तर, चौक मरसलामी प्रखंड अध्यक्ष अभय जसवाल, शरीफ रंगरेज , सैयद फिरोज, सुरजीत कसेरा, परवेज अहमद, मोहम्मद दानिश, शाहिद अंसारी, डॉ विनोद कुमार अवस्थी, दशरथ कुमार और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे!