■ अंतिम दर्शन के लिए उमरी भीड़
बिहार न्यूज़ लाइव / समस्तीपुर/दलसिंहसराय । सिविल कोर्ट के अधिवक्ता
सुनील कुमार सिंह एंव विधि लिपिक सुधीर कुमार सिंह के 98 वर्षीय पिता राम चन्द्र सिंह जिन्हें बच्चे युवक नौजवान बृद्ध लोग भी भाईजी नाम से पुकारते थे बृहस्पतिवार को अहले सुबह निधन हो गया ।
इनके निधन होने पर अधिवक्ता नवल किशोर सिंह , पूर्व जिला जज विश्वनाथ प्रसाद सिंह , रोसड़ा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह , प्रो सुरेश सिंह , पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह , श्रीराम सिंह , मैनेजर लाल बाबू सिंह , , अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह , बीडीओ ओम राजपूत , सरपंच प्रकाश सिंह , पंचायत समिति सदस्य अनामिका सिंह , अनिल सिंह पीपी, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह , पुष्पांजली सिंह ,
श्री राजपूत , एफसीआई के एजीएम शौरभ शंकर , डॉ नवीन कुमार सिंह, संदीप कुमार सिन्हा , पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता मुकेश कर्ण , बिहार जन सेवा मंच के स्थानीय अध्यक्ष रघुनाथ सिंह , मृत्युंजय सिंह , अनिकेत आनंद , विकास कुमार सिंह , पूर्व मुखिया हैदर अली , शकील अहमद , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर , महासचिव प्रभात कुमार चौधरी , समेत सैकड़ो ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।