सुपरस्टार राकेश मिश्रा के नए गाने ने मचाई धूम, गाना तेजी से हो रहा है वायरल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा की आवाज का जादू ऑडियंस पर खूब चढ़ता है। जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है बस वायरल ही होने लगता है। यही वजह है कि उनका एक और गाना ‘कमरिया के फिता कटी’ ने रिलीज के साथ धूम मचा दी है। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और अब मिलियन भी व्यूज के आंकड़े से महज कुछ ही दूरी पर है। राकेश मिश्रा का गाना भोजपुरी के प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक से रिलीज हुआ है। गाना बेहद एंटरटेनिंग है और इस गाने में एक बार फिर से राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की म्यूजिक सेंसेशन शिल्पी राज के साथ प्लेबैक सिंगिंग किया है।

लिंक :  https://youtu.be/O-DQhryOKLE

- Sponsored Ads-

अगर बात करें गाना ‘कमरिया के फिता कटी’ की तो इस गाने में भोजपुरी की न्यू कमर मैरी अपने ठुमके से लोगों को रझाती नजर आ रही हैं। गाने के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री उभरकर स्क्रीन पर सामने आ रही है जिसे भोजपुरी दर्शकों ने सराहा है और पसंद भी किया है। इसके अलावा गाने के सुरीले संगीत ने भी लोगों के दिलो-दिमाग पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। माना जा रहा है कि शादी विवाह के इस सीजन में इस गाने की धूम चारों ओर होगी। आपको बता दें कि राकेश मिश्रा एक ऐसे सिंगर है, जो हर विधा के संगीत को नए अंदाज में लेकर दर्शकों के सामने आते रहे हैं और उनका प्यार और आशीर्वाद पाते रहे हैं। शायद यही वजह है कि उनके इस गाने को ज्यादा से ज्यादा लोग रियल टाइम में भी यूट्यूब पर देख रहे हैं और यह गाना एक रिकॉर्ड कायम करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

गाने के नीचे और एक कमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों ने गाना ‘कमरिया के फिता कटी’ इंटरटेनमेंट के लिहाज से 10 आउट ऑफ 10 दिया है। इस गाने का लिरिक्स सोनू सरगम ने तैयार किया है जबकि उसमें शानदार म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा है जबकि डीओपी आरआर प्रिंस हैं। प्रोडक्शन जय तिवारी का है।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article