सारण: शादी के अगले दिन ही दूल्हा रहस्यमय ढंग से हुआ गायब….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

शादी के अगले दिन ही दूल्हा रहस्यमय ढंग से हुआ गायब ।

दिल के आरमां आंशुओं मे बह गए। 

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  पानापुर(सारण)दाम्पत्य सूत्र का बंधन हर युवक एवं युवती का भविष्य के नई जीवन की एक बुनियाद होती है ।दाम्पत्य बंधन में बंधने के बाद जिंदगी की एक नयी शुरुआत होती है लेकिन शुरुआत में ही विरह रूपी वाण ग्रसित कर दे तो फिर जिंदगी की डोर थम सी जाती है ।ऐसा ही एक मामला प्रखंड के भोरहा गांव में सामने आया है जहां शादी के अगले दिन ही दूल्हा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है ।

 

सुहाग सेज पर बैठी दुल्हन रातभर इंतजार करती रही लेकिन मिठाई लाने की बात कह दहेज में मिली बाइक लेकर घर से निकला दूल्हा नही आया।परिजन रातभर उसे खोजते रहे साथ ही सगे संबंधियों से भी पूछताछ किये लेकिन दूल्हे का कोई पता नही चला।किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने मंगलवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है ।बताया जाता है कि भोरहा गांव निवासी दिनेश महतो के 24 वर्षीय पुत्र जियालाल कुमार की शादी 25 जून की रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी काशी महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई ।

 

26 जून की सुबह जियालाल अपनी दुल्हन को विदा कराकर लाया ।26 जून की शाम करीब छह बजे वह मिठाई लाने की बात कह घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित क्वार्टर बाजार गया जहां से वह घर नही लौटा ।परिजन देर रात तक उसके लौटने का इंतजार करते रहे लेकिन वह नही लौटा ।मंगलवार की सुबह उसके ससुराल के अलावे अन्य सगे संबंधी पहुँचे एवं उसकी खोजबीन की।थकहार कर जियालाल के पिता दिनेश महतो ने पानापुर थाने में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article