अजमेर: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आज, पुष्कर के जयपुर घाट पर लोकतंत्र महोत्सव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क:   पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा )अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी डा० भारती दीक्षित के आदेशानुसार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम निखिल कुमार पोद्दार के निर्देशन में चलाएं जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को पुष्कर के जयपुर घाट पर लोकतंत्र महोत्सव मनाया जाएगा ।

स्वीप प्रभारी डा० रोशनदीप श्रीमाली ने बताया कि मंगलवार की शाम जयपुर घाट पर आयोजित लोकतंत्र महोत्सव के दौरान स्वीप कार्यक्रम से जुड़े कार्मिक एवं आमजन की ओर से सरोवर का दीपदान किया जाएगा। इसके बाद कालबेलियां नृत्य, मैजिक शो, कटपुतली प्रदर्शन समेत अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

- Sponsored Ads-

 

इस कार्यक्रम में विघालयों के कार्मिक, शिक्षकों के अलावा विघालय के विघार्थीयों द्वारा दीप दान भी किया जाएगा । अंत में आतिशबाजी की जाएगी एवं सैंड आर्टिस्ट अजय रावत भी सैंड़ आर्ट बनाकर मतदान की अलख जायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व आमजन 26 अप्रैल को मतदान करने की शपथ लेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article