सारण: सड़क अतिक्रमण के कारण एन एच 331 पर जल जमाव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: सड़क अतिक्रमण के कारण एन एच 331 पर जल जमाव

बनियापुर। प्रखण्ड के एनएच 331 पर सहाजितपुर बाजार से पँचमहला जानेवाली सड़क पर अतिक्रमण करके घर बना लेने के कारण पक्की सड़क पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।जिसके चलते इस पक्की सड़क से चलने वाले सैकड़ों लोगों को दिक्कत हो रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते मे लोगों द्वारा सरकारी सड़क पर भी पकड़ कर अपना मकान निर्माण कर लिया गया है।जिसके चलते नाला का भी निर्माण नही हो पा रहा है।मालूम हो कि इसी रास्ते से आम लोगो सहित सैकड़ों बच्चे भी स्कूल जाते है।जहाँ रोड पर पानी लगने से सभी लोगो को बच कर जाना पड़ता है।अगल बगल के करीब दर्जनों गांव के लोग इसी रास्ते से सहाजितपुर एवम एनएच 331 पर गाड़ी पकड़ने के लिए जाते है।स्थानीय लोग चन्दन कुमार,रवि कुमार,राकेश ओझा,टुन्ना ओझा,मुन्ना कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस जलजमाव से आमलोगों को आने जाने बहुत परेशानी हो रही है

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article