बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा )राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के तत्वावधान में रामलीला समिति की ओर से 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे शहर में भगवान राम दरबार की शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी रामलीला समिति के महामंत्री अखिलेश पाराशर ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में समिति की ओर से 22 जनवरी को शोभायात्रा जाट विश्राम स्थली से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई गायत्री शक्तिपीठ तक श्री राम निकाली जाएगी। जिसमें समिति के कलाकार राम, सीता लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान के भगवान स्वरूप बनाकर बग्घी में सवार कर नगर में भ्रमण कराया जाएगा ।
यह भी बताया गया है कि यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष बैजनाथ पाराशर के अनुसार शोभायात्रा के ब्रह्म चौक पहुंचने पर भगवान के स्वरूपों की महाआरती की जायेगी साथ ही विशेष स्वागत किया जायेगा।