हाजीपुर: जिलाधिकारी द्वारा गोरौल एवं पटेढ़ी बेलसर अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाइव /हाजीपुर डेस्क:  डाॅ० संजय (हाजीपुर)-जिलाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा के द्वारा गोरौल एवं पटेढ़ी बेलसर के अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति देखी गई। सभी पंजीयों को भी जिलाधिकारी ने देखी और इनके संधारण के संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया।

 

इन कार्यालयों में लगाए गए बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से सभी कर्मियों को अपनी उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया। पटेढ़ी बेलसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। यहां पर महिला चिकित्सक डॉक्टर ब्यूटी अनुपस्थित पाई गई जबकि रोस्टर के अनुसार उनकी ड्यूटी 2:00 अपराहन से 8:00 बजे तक निर्धारित थी। बताया गया कि डॉक्टर ब्यूटी एपीएचसी साइन में पदस्थापित हैं और वहीं पर कार्य कर रही हैं।
जिलाधिकारी के द्वारा गोरौल प्रखंड के हरशेर पंचायत का भ्रमण किया गया जहां माननीय मुख्यमंत्री विगत 7 जनवरी को समाधान यात्रा पर आए थे।

- Sponsored Ads-

 

यहां के लोगों से मिलकर उनके द्वारा समाधान यात्रा के अवसर पर दिए गए आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की गई। यहां पर बताया गया कि 13 लोगों को उनसे प्राप्त आवेदन के आधार पर आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसके अतिरिक्त 84 लोगों के राशन कार्ड बनवाये गए हैं। यहां के एक श्रमिक अर्जुन पासवान का कार्य करने के दौरान हाथ की हड्डी टूट गई थी जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था, जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें पटना के पीएमसीएच भेजा गया और इनका राशन कार्ड खो गया था, परंतु कार्ड का नंबर था तो उस नंबर के आधार पर नया राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।

 

यहीं पर देवंती देवी ने बताया कि नल जल योजना के तहत टंकी का मीनार बनाने के लिए वे अपनी जमीन दे रही हैं जिसके एवज में उन्हें अनुरक्षक का कार्य दिया जाए जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा इसी दिवस प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया।इस निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,हाजीपुर, अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article