समस्तीपुर: वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गाँव में पत्नी ने पति को जबरन बाहर भेजकर पत्नी ने समूह से उठाई 4 लाख रुपये, घर छोड़ हुई फरार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर निवासी मुकेश पासवान ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरी पत्नी विगत कई दिनों पहले मुझे बाजबरदस्ती बेटे की कसम देकर दिल्ली कमाने के लिए भेज दी।इसके बाद मेरी पत्नी ने कई स्वयं सहायता समूह से करीब चार लाख रुपए लोन उठा ली थी। जिसकी जानकारी मुझे नहीं दी और नहीं पैसे उठाने की चर्चा मेरे समक्ष की।उसने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ मेरी शादी खतुआहा निवासी दिलीप पासवान की पुत्री अजिता देवी से हुई थी। जिससे तीन बच्चे भी जन्म लिए थे।

 

लेकिन 15 दिसंबर 2023 को मेरी पत्नी मुझे अंधेरे में रख तीनों बच्चे व लोन के सभी पैसे लेकर किसी के साथ भाग गई।पैसे उठाव की जानकारी तो तब हुई जब समूह के लोग महिला के पति को फोन कर लोन चुकता करने दबाव बनाने लगा।उन्होंने बताया कि समूह के फील्ड वर्कर व मैनेजर के द्वारा लोन लेने से पूर्व हमें किसी प्रकार की कोई सूचना तक नहीं दी गई और ना ही मुझसे किसी प्रकार का कोई हस्ताक्षर कराया गया।उसके बावजूद भी मुझे लोन चुकता करने को लेकर परेशान किया जा रहा है। जिस लोन से मेरी किसी प्रकार की कोई सहभागिता नहीं है।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कहा कि बार-बार हमें लोन चुकता करने को लेकर बाध्य किया जा रहा है।जिसके कारण में मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं।उन्होंने कहा अगर स्वयं सहायता समूह के फील्ड वर्कर या किसी मैनेजर द्वारा किसी प्रकार से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाएगा तो मेरे साथ होने वाले घटित घटना का सारा जवाब देही उनके ऊपर होगा।उन्होंने इसको लेकर न्यायालय में कैस करने की बात कही है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article