- Sponsored Ads-
*
भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।नगर निगम के वार्ड संख्या 34 के टैंक लेन की सफाई व्यवस्था सिर्फ ऊपर वालों की कृपा पर निर्भर है।सफाई कर्मचारी भी इस लेन में नियमित रूप से नही आते जिस कारण यंहा जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है
जिस कारण मुहल्ले वाले गन्दगी के बीच रहने को मजबूर हैं।स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार की उदघोषणा है कि गली-गली सफाई पर ध्यान दें तथा डेंगू से अपनी रक्षा करें।पर वार्ड 34 पर यदि नजर डाली जाय तो यहां न तो नियमित सफाई होती है न नालियों की उड़ाही।यह मुहल्ला गंदगी एवं तंग रास्तों के पर्याय बन चुके हैं।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-