समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जाति आधारित गणना 2022 के दूसरे चरण के लिये प्रगणक एंव पयर्वेक्षको को दिया गया प्रशिक्षण।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

17 कॉलम का प्रपत्र ध्यान से भरें,साथ ही उसी दिन मोबाइल ऐप पर अपलोड करें प्रगणक – बीडीओ।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर जाति आधारित गणना 2022 के दूसरे चरण की तैयारी शुरू है।इसी परिप्रेक्ष्य में आज प्रखण्ड कार्यालय सभागार में प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि 17कॉलम के प्रपत्र ध्यान से पढ़े और काले कलम से देवनागरी लिपि में शुद्ध शुद्ध अंकित करें।साथ ही भरे हुए प्रपत्र को मोबाइल ऐप पर अपलोड भी करना है।किसी भी स्थिति में किसी प्रकार की त्रुटि छम्य नहीं होगा।उन्होंने कहा कि 2015 तरह की जातियां सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है।उसे सूक्ष्मता से देखकर कोड अंकित करना है।उन्होंने बताया कि प्रगणक के द्वारा किये गये कार्यों को पर्यवेक्षक सही तरह से देखकर ही फाइनल सबमिट करेंगे।

मौके पर मास्टर प्रशिक्षक महेश प्रसाद यादव,लाल बाबू,राजीव कुमार झा,ललित कुमार सिंह,उमेश दास,रुदल कुमार,रामप्रवेश राय,पर्यवेक्षक श्याम कुमार पांडेय,अर्जुन महतो,दिलीप कुमार राम सहित दर्जनों प्रगणक उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article